बुलावायो : श्रीलंका ने रविवार को यहां आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में आयरलैंड की उम्मीदें पस्त करते हुए 133 रन की बड़ी जीत दर्ज कर सुपर सिक्स चरण में क्वालीफाई किया. इस नतीजे से स्कॉटलैंड और ओमान ने भी सुपर सिक्स में अपना स्थान पक्का कर लिया. इस मैच में श्रीलंका के जीत के हीरो रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने और स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा, जिन्होंने इस मैच में एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 103 रन की पारी खेली जिससे श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद स्कोरबोर्ड पर 325 रन टांगे. बता दें कि करूणारत्ने ने संयुक्त अरब अमीरात और ओमान पर जीत के दौरान भी क्रमश: 52 और नाबाद 61 रन की पारी खेली थी. फिर वानिंदु हसरंगा (79 रन देकर 5 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लगातार तीसरे मैच में 5 विकेट हासिल किए जिससे आयरलैंड की टीम मात्र 192 रन पर सिमट गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई.