World Cup 2023: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच से पहले लिया बड़ा फैसला, इन 2 खिलाड़ियों को भारत बुलाया
श्रीलंका की टीम ने हाल ही में अपने कप्तान दासुन शनाका को चोट के चलते खो दिया है. वो अब विश्व कप में श्रीलंका की टीम का हिस्सा नहीं हैं. श्रीलंका की टीम इस विश्व कप में चोट के चलते अपने कई खिलाड़ी गंवा चुकी है. अब टीम ने फैसला किया है कि वो अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज और तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा भारत बुलाएगी.
लखनऊ: आईसीसी विश्व कप 2023 में श्रीलंका की टीम अब तक 3 मैच खेल चुकी है और उसके हाथ अभी तक 1 भी जीत नहीं लगी है. वो प्वाइंट्स टेबल में बिना खाता खोले हुए नंबर 10 पर बनी हुई है. श्रीलंका की टीम इस विश्व कप में चोट की समस्याओं से भी जूझ रही है. टीम के कप्तान दासुन शनाका भी विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं.
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज और दुष्मंथा चमीरा को टीम के साथ ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में भारत बुलाने का फैसला किया है. वे शुक्रवार को भारत में टीम से जुड़ेंगे. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को एक बयान में बताया, 'श्रीलंका क्रिकेट चयनकर्ताओं ने यह निर्णय यह सुनिश्चित करने के लिए लिया है कि टीम के पास चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर तैयार खिलाड़ी रहें'.
शनाका को 10 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान दाहिनी जांघ की मांसपेशियों में चोट लगने के कारण मौजूदा विश्व कप 2023 से बाहर कर दिया गया था।.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले उनकी जगह ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने को लिया गया था. विश्व कप की तैयारी में उन्हें कुछ चोटों की चिंता थी क्योंकि शनाका के अलावा, कुसल जेनिथ परेरा और महेश तीक्षणा अभ्यास मैचों से चूक गए थे. हालांकि वे समय पर ठीक हो गए हैं, टीम प्रबंधन ने ट्रैवलिंग रिजर्व बुलाकर एहतियाती कदम उठाया है.
विश्व कप में श्रीलंका अब तक अपने तीनों मैच हार चुका है. 21 अक्टूबर को लखनऊ में खेले जाने वाले अपने अगले मैच में उनका मुकाबला नीदरलैंड से होगा. इस मैच में श्रीलंका के पास मौका होगा कि वो नीदरलैंड जैसी कमजोर टीम को हरा कर पहली जीत हासिल कर सके. लेकिन नीदरलैंड को कमजोर समझना श्रीलंका को भारी पड़ सकता है. क्योंकि नीदलैंड़ की टीम साउथ अफ्रीका जैसी स्ट्रॉग टीम को हरा चुकी है.