हैदराबाद: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की तैयारियां जोर पर हैं और टूर्नामेंट की शुरूआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. साउथ अफ्रीका को भी इस विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इस टीम के ऊपर हमेशा चॉकर्स का टैग लगा रहता है लेकिन अब ये टैग साउथ अफ्रीका की टीम हटाना चाहेगी. इस विश्व कप में साउथ अफ्रीका की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है तो आइए इस टूर्नामेंट से पहले साउथ अफ्रीका की ताकत और कमजोरी के साथ-साथ टीम से जुड़ी कुछ अहम बातें भी जानते हैं.
ताकत
1 - अनुभवी बल्लेबाजी : इस टीम की ताकत उनकी अनुभवी बल्लेबाजी है. इस टीम में क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर और एडेन मार्कराम जैसे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का खूब अनुभव है. ये सभी बल्लेबाज दबाव की स्थिति को टीम को संभालने की क्षमता रखते हैं. क्विंटन डी कॉक टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाते हैं. उन्होंने 145 मैचों में 44.8 की औसत के साथ 17 शतक और 30 अर्धशतकों की ममद से 44.8 की औसत से 6176 रन बनाए हैं. इस टीम का मध्यक्रम काफी मजबूत नजर आता है. मध्यक्रम में डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन और एडेन मार्कराम जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं.
मिलर ने 137 वनडे मैचों में 42.6 की औसत और 103.3 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट की मदद से 4090 रन बनाए हैं. एडेन मार्कराम ने 1665 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 96.3 और औसत 35.4 का रहा है. तो वहीं, हेनरिक क्लासेन ने हाल ही में टीम के लिए विस्फोट बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 174 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. क्लासेन अब तक 41.3 की औसत से 1323 रन बनाए हैं.
2 - घातक गेंदबाजी आक्रमण: साउथ अफ्रीका की टीम अपनी तेज गेंदबाजी के लिए भी जानी जाती है. कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और मार्को जानसन के रूप में टीम के पास खतरनाक गेंदबाज हैं जो विरोधी बल्लेबाजों को घातक यॉर्कर और तेज बाउंसर के साथ धूल चटाने की काबिलियत रखते हैं. रबाडा ने 92 वनडे मैचों में 27.8 की औसत से 144 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 विकेट 16 रन देकर रहा है. एनगिडी डेथ ओवरों में विरोधियों पर लगाम लगा सकते हैं.
एनगिडी ने 48 वनडे मैचों में 27.6 की औसत से 78 विकेट अपने नाम किए हैं. इस टीम के पास तबरेज़ शम्सी और केशव महाराज के रूप में दो बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी भी मौजूद हैं. शम्सी ने 46 वनडे मैचों में 5.50 की इकॉनमी रेट के साथ 63 विकेट जबाकि महाराज ने 31 मैचों में 4.69 की इकॉनमी रेट के साथ 37 विकेट हासिल किए हैं.