दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रचिन रविंद्र की नजर उतारते हुए उनकी दादी का खूबसूरत वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखिए - रचिन रविंद्र दादी के साथ

Cricket world cup 2023 के बीच रचिन रविंद्र का एक खूबसूरत वीडियो काफी वायरल हो रहा है. श्रीलंका से जीत के बाद रचिन अपनी दादी से मिलने के लिए घर गए. वहां उनकी दादी उनकी नजर उतार रही है.

Rachin Ravindra
रचिन रविंद्र

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 10, 2023, 4:19 PM IST

बेंगलुरु :विश्व कप 2023 के अब तक के टॉप स्कोरर रचिन रविंद्र की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो पर न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी को भारतीयों द्वारा बहुत प्यार मिल रहा है. दरअसल न्यूजीलैंड के उभरते सितारे, रचिन रवींद्र, विश्व कप 2023 के बीच में ही बेंगलुरु स्थित अपने दादा-दादी के घर गए. वहां उनकी दादी उनकी नजर उतार रही है.

वीडियों में देखा जा सकता है कि वह सोफे पर बैठे हुए हैं और उनकी दादी प्रार्थना कर उनको आशीर्वाद दे रही है. अपनी दादी के साथ बुराई को दूर करने के लिए एक अनुष्ठान करते हुए उनका एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो गया है और लोग इस पर खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

विश्व कप 2023 में 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी और खींचा है. उन्होंने शानदार फॉर्म दिखाते हुए अपने पहले विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का खिताब हासिल किया है. साथ ही वह प्लेयर ऑफ द मंथ भी चुने गए हैं. इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ ही 25 वर्ष की आयु से पहले किसी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ा है. जो पहले सचिन तेंदुलकर के नाम था.

बता दें कि रचिन रविंद्र का नाम क्रिकेट के दो महान खिलाड़ी राहुल द्रविड के 'र' और सचिन तेंदुलकर 'चिन' को मिलाकर 'रचिन' रखा हुआ है. इस बल्लेबाज ने मैदान पर सफलतापूर्वक अपनी अनूठी पहचान बनाई है. रचिन ने पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ तीन शतक भी लगाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ विजयी मैच के बाद, रवींद्र बेंगलुरु में अपने दादा-दादी के घर गए. अपनी दादी के साथ बुराई को दूर करने के लिए एक अनुष्ठान करते हुए उनका एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो गया है.

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा नहीं बनना चाहते थे कप्तान, फिर इस पूर्व क्रिकेटर की वजह से मिली उन्हें टीम की कमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details