दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Rachin Ravindra का नाम क्यों पड़ा रचिन, जानिए राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर से कैसे जुड़े हैं उनके नाम के तार - Rachin Ravindra century

न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए विश्व कप 2023 के पहले मैच में शानदार शतक जड़कर क्रिकेट जगत में चारों ओर अपने नाम का हल्ला मचा दिया है. रवींद्र ने विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर बेहतरीन बल्लेबाजी कर 123 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को 9 विकेट से इंग्लैंड के खिलाफ जीत दिला दी. इस मौके पर मीनाक्षी राव कीवी ऑलराउंडर की प्रोफाइल पेश की है.

Rachin Ravindra
रचिन रवींद्र

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 11:04 PM IST

अहमदाबाद (गुजरात): न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने आईसीसी विश्व कप 2023 के ओपनिंग मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए चारों ओर अपने नाम का ढ़का बजा दिया है. रवींद्र ने विश्व कप 2023 के पहले मैच में शानदार शतक ठोक दिया है. ये उनका विश्व कप करियर का पहला मैच था और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक लगा दिया है. उन्होंने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए विश्व कप 2023 के पहले मैच में नाबाद 123 रनों की पारी खेली और न्यूजीलैंड को डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर 9 विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी.

कैसे पड़ा रचिन रवींद्र नाम
रचिन रवींद्र का नाम रचिन रखने के पीछे एक बेहद ही दिलचस्प कहानी है. दरअसल उनके पिता चाहते थे कि वह राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर का मिश्रण बनें और उनमें इन दोनों के गुण रहने चाहिए. इस तरह उन्होंने उनका नाम राचिन रखा दिया. रचिन भारतीय मूल के कीवी खिलाड़ी है. बाएं हाथ के खिलाड़ी का जन्म और पालन-पोषण वेलिंगटन में हुआ. उनके माता पिता कर्नाटक के बेंगलुरु के रहने वाले है वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. रचिन के माता-पिता न्यूजीलैंड स्थानांतरित हो गए. रचिन अपने माता-पिता के न्यूजीलैंड जाने से पहले अपने गृहनगर बेंगलुरु में क्लब स्तरीय क्रिकेट खेला करते थे.

रचिन न्यूजीलैंड के लिए एक युवा खिलाड़ी के रूप में उभर रहे हैं. घुंघराले बालों वाला ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड के क्रिकेट फैंस का दिल जीत चुका है. 23 साल के इस ऑलराउंडर ने 2 साल पहले ही न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया था. वो अब तक 13 वनडे मैच खेल चुके हैं.उन्होंने कानपुर में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया. विश्व कप के अपने पहले मैच में उन्होंने अपने पहले ओवर में हैरीब्रुक को डेवोन कॉनवे के हाथों कैच आउट कराकर फैंस का दिल जीत लिया.

रचिन ने 82 गेंदों में लगाया शतक
उन्होंने 96 गेंदों में 11 शानदार चौकों और 5 बेहतरीन छक्कों की मदद से 123 रन बनाए. इस पारी के दारौन उनका शानदार स्ट्राइक रेट 128.1 का रहा. उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हुए विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक भी जड़ दिया है. उन्होंने 82 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया. ये उनके द्वारा न्यूजीलैंड के किसी भी खिलाड़ी की ओर से विश्व कप में बनाया गया सबसे तेज शतक था.

ये खबर भी पढ़ें :Cricket World Cup 2023 ENG vs NZ: कॉनवे ने जड़ा विश्व कप 2023 का पहला शतक, तो रचिन रवींद्र बने दूसरे शतकवीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details