अहमदाबाद (गुजरात): न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने आईसीसी विश्व कप 2023 के ओपनिंग मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए चारों ओर अपने नाम का ढ़का बजा दिया है. रवींद्र ने विश्व कप 2023 के पहले मैच में शानदार शतक ठोक दिया है. ये उनका विश्व कप करियर का पहला मैच था और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक लगा दिया है. उन्होंने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए विश्व कप 2023 के पहले मैच में नाबाद 123 रनों की पारी खेली और न्यूजीलैंड को डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर 9 विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी.
कैसे पड़ा रचिन रवींद्र नाम
रचिन रवींद्र का नाम रचिन रखने के पीछे एक बेहद ही दिलचस्प कहानी है. दरअसल उनके पिता चाहते थे कि वह राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर का मिश्रण बनें और उनमें इन दोनों के गुण रहने चाहिए. इस तरह उन्होंने उनका नाम राचिन रखा दिया. रचिन भारतीय मूल के कीवी खिलाड़ी है. बाएं हाथ के खिलाड़ी का जन्म और पालन-पोषण वेलिंगटन में हुआ. उनके माता पिता कर्नाटक के बेंगलुरु के रहने वाले है वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. रचिन के माता-पिता न्यूजीलैंड स्थानांतरित हो गए. रचिन अपने माता-पिता के न्यूजीलैंड जाने से पहले अपने गृहनगर बेंगलुरु में क्लब स्तरीय क्रिकेट खेला करते थे.