दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023: भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर की रीढ़ की हड्डी बन गए हैं केएल राहुल, देखिए उनके ये हैरतअंगेज आंकड़े

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. राहुल को इंडिया के मिडिल ऑर्डर की रीढ़ की हड्डी माना जा रहा है. उन्होंने कई अहम मौकों पर साबित किया है कि वो बल्ले से टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

KL Rahul
केएल राहुल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 4:18 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. आईसीसी विश्व कप 2023 में अब तक टीम इंडिया ने 4 मैच खेले हैं और उसे इन चारों मैचों में जीत मिली है. इन चार मैचों में से राहुल ने 3 मैचों में बल्लेबाजी की है और इस दौरान वो तीनों पारियों में नाबाद लौटे हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश में से किसी भी टीम का कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर पाया है. राहुल ने विश्व कप 2023 की 4 पारियों में 150 रन बनाए हैं.

मिडिल ऑर्डर की रीढ़ की हड्डी हैं राहुल
केएल राहुल भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर की रीढ़ की हड्डी है. उन्होंने समय-समय पर अपने खेल से ये साबित किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती 3 विकेट सस्ते में गिरने के बाद अगर राहुल पारी को नहीं संभालते तो शयादा टीम के लिए मैच जीतना मुश्किल हो सकता था. राहुल ने भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नंबर 4 पर 11 पारियों में 60.13 की औसत के साथ 481 रन बनाए हैं. तो वहीं, नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 59.8 की औसत के साथ 23 पारियों में 957 रन बनाए हैं. राहुल के नाम बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज 34 पारियों में 59.91 की औसत के साथ 1438 रन दर्ज हैं.

विश्व कप 2023 में राहुल का प्रदर्शन
केएल राहुल ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में नाबाद 97 रनों की पारी खेली थी. राहुल ने 115 गेंदों का सामना करते हुए विराट कोहली के शुरूआती 3 विकेट गिरने के बाद महत्वपूर्ण साझेदारी निभाते हुए टीम को जीत दिलाई थी. इलसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 29 गेंदों में 19 रन नाबाद बनाकर टीम के जीत दिलाई. राहुल ने अपने तीसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 34 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए. इस पारी के दौरान उन्होंने विराट कोहली का शतक पूरा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

2023 में केएल राहुल की 15 पारियां
केएल राहुल ने साल 2023 में वनडे क्रिकेट में 15 पारियों में 85.13 की ओसत से 681 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 2 शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं. उनकी 15 वनडे पारियां क्रमश: इस प्रकार हैं. राहुल के पास अब न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को धर्मशाला में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने का मौका होगा.

  1. 39(29)
  2. 64*(103)
  3. 7(6)
  4. 75*(91)
  5. 9(12)
  6. 32*(50)
  7. 111*(106)
  8. 39(44)
  9. 19(39)
  10. 58*(63)
  11. 52(38)
  12. 26(30)
  13. 97*(115)
  14. 19*(29)
  15. 34*(34)
ये खबर भी पढ़ें :World Cup 2023: कुलदीप यादव ने इन खिलाड़ियों को बताया हीरो, जानिए किसे दिया सफलता का श्रेय

ABOUT THE AUTHOR

...view details