नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. आईसीसी विश्व कप 2023 में अब तक टीम इंडिया ने 4 मैच खेले हैं और उसे इन चारों मैचों में जीत मिली है. इन चार मैचों में से राहुल ने 3 मैचों में बल्लेबाजी की है और इस दौरान वो तीनों पारियों में नाबाद लौटे हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश में से किसी भी टीम का कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर पाया है. राहुल ने विश्व कप 2023 की 4 पारियों में 150 रन बनाए हैं.
मिडिल ऑर्डर की रीढ़ की हड्डी हैं राहुल
केएल राहुल भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर की रीढ़ की हड्डी है. उन्होंने समय-समय पर अपने खेल से ये साबित किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती 3 विकेट सस्ते में गिरने के बाद अगर राहुल पारी को नहीं संभालते तो शयादा टीम के लिए मैच जीतना मुश्किल हो सकता था. राहुल ने भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नंबर 4 पर 11 पारियों में 60.13 की औसत के साथ 481 रन बनाए हैं. तो वहीं, नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 59.8 की औसत के साथ 23 पारियों में 957 रन बनाए हैं. राहुल के नाम बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज 34 पारियों में 59.91 की औसत के साथ 1438 रन दर्ज हैं.