नई दिल्ली:आईसीसी विश्व कप 2023 का अंतिम लीग मैच भारत और नीदरलैंड के बीच 12 नवंबर को खेला जाने वाला है. ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले ही विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. अब उसके लिए ये मैच सेमीफाइनल से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने का एक बेहतरीन मौका होगा. नीदरलैंड की टीम पहले ही विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है.
टीम इंडिया ने चिन्नास्वामी में किया अभ्यास
टीम इंडिया ने नीदरलैंड की टीम से भिड़ने से पहले आज चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय कोच राहुल द्रविड़ की अगुआई में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. इस अभ्यास सत्र में टीम के खिलाड़ियों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. इस प्रैक्टिस सेशन के दौरान पहले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया. तो इसके बाद नेट्स में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आए.
नेट्स पर जडेजा और बुमराह ने भी आजमाए हाथ
जडेजा के अलावा नेट्स पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी बल्लेबाजी करते हुए देखा गया. वो स्पिन गेंदबाजों और तेज गेंदबाजों के आगे नेट्स में हाथ खोलते हुए नजर आए. इस अभ्यास सत्र में लोकल खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया, जिसमें तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाज भी शामिल थे. ये सभी टीम के बल्लेबाजों के नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आए.