लखनऊ: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. विराट लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ कमाल नहीं दिखा पाए और शून्य पर आउट होकर पवेलियन चले गए. उनसे फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि वो इंग्लैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगाएंगे और सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों की बराबरी कर लेंगे. लेकिन वो 9 गेंदें खेलने के बाद भी डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. आज हम आपको बताएंगे कि कोहली अपने करियर में कितनी बार डक पर आउट हुए हैं.
विराट ने की सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी
इस मैच में डक पर आउट होते ही विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इसके साथ ही विराट भारत की ओर से सबसे ज्यादा बार डक पर पवेलियन लौटने वाले संयुक्त रूप से सचिन तेंदुलकर के साथ पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं. भारत की ओर से सबसे ज्यादा बार जहीर खान डक पर आउट हुए हैं.
- जहीर खान - 43
- ईशांत शर्मा - 40
- हरभजन सिंह - 37
- अनिंल कुंबले - 35
- विराट कोहली - 34
- सचिन तेंदुलकर - 34
- वीरेंद्र सहवाग - 31