चेन्नई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेपॉक स्टेडियम में क्रिकेट विश्व कप 2023 का 5वां मैच खेला जा रहा है. दोनों टीम विश्व कप में अपना पहला मैच खेल रही हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. भारत के स्टार बल्लेबाज और मैदान पर अपनी शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाने वाले विराट कोहली ने मैच के शुरू होते ही मार्श का हैरतअंगैज कैच पकड़कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया.
विराट ने पकड़ा हैरतअंगैज कैच
ऑस्ट्रेलिया की पारी का तीसरा ओवर फेंकने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुहराह को गेंद थमाई. बुमराह के ओवर की दूसरी गेंद पर स्लिप पर खड़े विराट कोहली ने एक शानदार कैच पकड़कर मार्श की पारी को शून्य रन के स्कोर पर समाप्त कर दिया. बुमराह की ऑफ स्टंप से बाहर की ओर निकलती इस शॉर्ट-लेंथ गेंद पर मार्श गच्चा खा गए और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए सीधे कोहली के हाथों में चली गई. कोहली ने अपनी बाई ओर हवा में डाइव लगाते हुए मार्श का हैरतअंगैज कैच पकड़ा और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (5/1) कर दिया.