मुंबई:मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप 2023 का 33वें मैच में श्रीलंका और भारत के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 80 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. मदुशंका के 5 विकेटों में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट भी शामिल था. इसके चलते विराट अपना 49वां शतक लगाने से चूक गए.
नंबर 1 गेंदबाज बने मदुशंका
इन पांच विकेटों के साथ दिलशान मदुशंका की आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में 18 विकेट हो गई हैं. वो इसके साथ ही विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा को नंबर 1 के स्थान से हटाकर कब्जा किया है.
मदुशंका ने चटकाए 5 विकेट
दिलशान मदुशंका ने भारत को सबसे पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में दिया. उन्होंने रोहित को मैच की दूसरी ही गेंद पर 4 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया है. इसके बाद मदुशंका ने दूसरा विकेट शुभमन गिल के रूप में हासिल किया. उन्होंने गिल को 92 रनों के स्कोर पर कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट कराया.