दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दिलशान मदुशंका ने झटके 5 विकेट, विराट, गिल और अय्यर को शतक बनाने से पहले ही मैदान से किया बाहर

श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 5 विकेट अपने नाम कीं हैं. इसके साथ ही वो विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों को आउट किया.

Dilshan Madushanka took 5 wickets
दिलशान मदुशंका ने लिए 5 विकेट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 6:42 PM IST

मुंबई:मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप 2023 का 33वें मैच में श्रीलंका और भारत के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 80 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. मदुशंका के 5 विकेटों में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट भी शामिल था. इसके चलते विराट अपना 49वां शतक लगाने से चूक गए.

नंबर 1 गेंदबाज बने मदुशंका
इन पांच विकेटों के साथ दिलशान मदुशंका की आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में 18 विकेट हो गई हैं. वो इसके साथ ही विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा को नंबर 1 के स्थान से हटाकर कब्जा किया है.

मदुशंका ने चटकाए 5 विकेट
दिलशान मदुशंका ने भारत को सबसे पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में दिया. उन्होंने रोहित को मैच की दूसरी ही गेंद पर 4 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया है. इसके बाद मदुशंका ने दूसरा विकेट शुभमन गिल के रूप में हासिल किया. उन्होंने गिल को 92 रनों के स्कोर पर कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट कराया.

इसके बाद विराट कोहली को अपना शिकार बनाया. मदुशंका ने 88 रनों पर खेल रहे विराट कोहली को कवर्स पर पथुम निसांका के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद उन्होंने टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को 12 रनों के स्कोर पर कुसल मेंडिस के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट कराया.

मदुशंका यहीं नहीं रूके और उन्होंने शतक की ओर बढ़ रहे भारत के तीसरे बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी पवेलियन की राह दिखा दी. अय्यर को मदुशंका ने 82 रनों के स्कोर पर महीश थीक्षाना के हाथों कैच आउट कराया. मदुशंका ने भारत के 6 में से 5 बल्लेबाजों को आउट किया. इसमें से शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर शतक बनाने से चूके गए. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए हैं.

शतक बनाने से चूके भारत के तीन बल्लेबाज

नाम रन गेंद चौके छक्के
शुभमन गिल 92 92 11 2
विराट कोहली 88 94 11 0
श्रेयस अय्यर 82 56 3 6
ये खबर भी पढ़ें :श्रेयस अय्यर ने ग्लेन मैक्सवेल को छोड़ा पीछे, विश्व कप 2023 का लगाया सबसे लंबा छक्का

ABOUT THE AUTHOR

...view details