माउंट माउंगानुई:बे ओवल में महिला विश्व कप के मैच में भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने चार विकेट से जीत दर्ज की. जीत के साथ टीम ने तीन लगातार हार के बाद अपना पहला मैच जीतकर खाता खोला है. इंग्लैंड ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड की चार्लोट डीन के सामने घुटने टेक दिए. डीन के चार विकेट की मदद से इंग्लैंड ने भारत को 134 रन पर ही ढेर कर दिया.
भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 35 रन बनाए. मंधाना के अलावा ऋचा घोष ने 33 और झूलन गोस्वामी ने 20 रन बनाए. हरमनप्रीत 14 रन बनाकर पवेलियन लौंटी. इंग्लैंड की ओर से चार्लोट डीन ने 4, श्रुबसोल ने दो और एक्लेस्टोन, क्रास को 1-1 विकेट मिला.
135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. मेघना और गोस्वामी ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों को आउट करते हुए वापस पवेलियन भेज दिया. हालांकि नताली साइवर ने तेजी से रन बनाते हुए इंग्लैंड की पारी को संभाला और आउट होने से पहले 46 गेंदों में आठ चौके के साथ 45 रन की पारी खेली. कप्तान हीथर नाइट (53) ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली.
यह भी पढ़ें:WWC Points Table: इंग्लैंड से हारकर भारत की सेमीफाइनल की डगर हुई मुश्किल
भारत की ओर से मेघना ने तीन विकेट, झूलन, गायकवाड़ और पूजा ने 1-1 विकेट झटका. वहीं, इंग्लैंड ने 31.1 ओवर में छह विकेट पर 136 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. मिताली राज के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत छह मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ की थी. टीम ने पाकिस्तान को 107 रन से करारी शिकस्त दी थी. हालांकि, दूसरे मैच में ही भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 62 रन से शिकस्त दी. अपने आखिरी मैच में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराकर बड़ी जीत हासिल की. वहीं, इंग्लैंड ने भारत को हराकर एक बार फिर वर्ल्ड कप में टीम के अभियान को तगड़ा झटका दिया है.