नई दिल्ली : विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत 4 मार्च से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियन के बीच होगा. WPL में पांच टीमों के बीच 22 टी-20 मैच खेले जाएंगे, जो कि मुंबई के डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम में होंगे. इसका फाइनल 26 मार्च को होगा. ऑक्शन में सबसे महंगी खरीदी गई खिलाड़ियों ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार परफॉर्म किया है. अब देखना होगा कि यह सभी खिलाड़ी WPL में कैसा प्रदर्शन करेंगी. इस टूर्नामेंट में इन खिलाड़ी के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं तो चलिए इनके रनों के आंकड़े देखते हैं.
WPL ऑक्शन में भारतीय महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना सबसे महंगे बजट 3.40 करोड़ रुपयों में खरीदा गया है. रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरू फ्रेंचाइजी की कप्तान स्मृति मंधाना क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अबतक कुल 6,200 रन बना चुकी हैं. स्मृति ने टेस्ट क्रिकेट में 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 325 रन स्कोर किए हैं. इसमें स्मृति ने 57 चौके और 1 छक्के की मदद से एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 77 वनडे मैच की 77 पारियों में 43.28 के एवरेज से 3,073 रनों का स्कोर बनाया है. वनडे मुकाबलों में उन्होंने 5 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें 368 चौके और 35 छक्के भी शामिल हैं. इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में स्मृति ने 116 मैचों की 112 पारियों में 27.74 की औसत से 2802 रन बनाए हैं. टी20 मैच में उन्होंने 377 चौकों और 54 छक्कों की मदद से 22 फिफ्टी जड़ी हैं.
विदेशी खिलाड़ी करेंगे धमाल
गुजरात फ्रेंचाइजी की ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर एशले गार्डनर WPL ऑक्शन में सबसे महंगी 3.20 करोड़ की खिलाड़ी है. एशले गार्डनर अबतक के अपने क्रिकेट करियर में कुल 1990 रन बना चुकी हैं. एशले ने 3 टेस्ट मैच की 5 पारियों में कुल 157 रन स्कोर किए हैं. इन पारियों में उन्होंने 19 चौके और 2 छक्के लगाए हैं, जिसमें उनकी 2 फिफ्टी भी शामिल है. वनडे क्रिकेट उन्होंने 52 मैचों की 36 पारियों में 686 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशत भी जड़े हैं. टी20 इंटरनेशनल 72 मैचों की 55 पारियों एशले ने कुल 1147 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 6 फिफ्टी भी जड़ी हैं.