सिलहट: बांग्लादेश में खेले जा रहे महिला एशिया कप (Women's Asia Cup IND vs PAK) में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. पाकिस्तान ने भारत को 13 रन से हरा दिया है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक ने 20 ओवर में छह विकेट पर 137 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 19.4 ओवर में ऑल आउट हो गई. भारत महिला टीम की मौजूदा एशिया कप में यह पहली हार है. इससे पहले भारत ने अपने पिछले तीनों मैच में जीत हासिल की थी.
पाकिस्तान के लिए निदा डार ने सबसे ज्यादा नाबाद 56 रन बनाए. उन्होंने 37 गेंद की पारी में पांच चौके लगाए. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. पूजा वस्त्राकर को दो सफलता मिली. रेणुका सिंह एक विकेट लेने में सफल रही.पिछले मैच में आराम करने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम में वापसी हुई है. टीम इंडिया अब तक टूर्नामेंट में तीन मैच जीत चुकी है. उसकी नजर लगातार चौथे मैच को अपने नाम करने पर है.