नई दिल्ली :साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 11 फरवरी को खेले गए अपने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. पार्ल के बोलैंड पार्क में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का तीसरा मैच खेला गया था. इस मुकाबले में 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कीवी टीम को हराया. मेग लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने न्यूजीलैंड को 97 रनों से करारी शिकस्त दी. महिला टी20 के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है.
महिला टी20 विश्व कप ( Women T20 World Cup ) का ये आठवां संस्करण है. आज हम बताएंगे की पिछले सात संस्करण में सबसे अधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी कौन हैं. साल 2009 में आयोजित विश्व कप में इंग्लैंड की होली कोल्विन ने 9 विकेट लिये. साल 2010 में भारत की डायना डेविड और ऑस्ट्रेलिया की निकोला ब्रॉउन ने भी 9-9 विकेट चटकाए. 2012 में ऑस्ट्रेलिया की जूली हंटर 11 विकेट लेने वाली खिलाड़ी बनीं.