साउथैम्पटन:ब्रेंडन मैकुलम और रिचर्ड हैडली जैसे न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटरों ने केन विलियम्सन की कप्तानी में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब जीतने पर टीम की सराहना करते हुए कहा कि मौजूद टीम के खिलाड़ी उनके इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. न्यूजीलैंड ने बुधवार को भारत को आठ विकेट से हराकर डब्ल्यूटीसी के पहले संस्करण का खिताब जीता था.
मैकुलम ने कहा, "ये मुकाबला काफी अलग था. इसमें पिछले दो विश्व कप जैसा एहसास हो रहा था लेकिन हमने मौसम के विपरीत अच्छा नतीजा प्राप्त किया. ऐसे बड़े मैच में भारतीय टीम को हराना बड़ी बात है."
उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि वर्षो तक हम जब इस पल को याद करेंगे तो हमें गर्व होगा कि विलियम्सन के नेतृत्व वाली टीम ने क्या उपलब्धि हासिल की थी."