नॉटिंघम:न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का कोविड-19 के लिए किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है और वह इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे.
विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लैथम टीम की कप्तानी करेंगे.
विलियमसन का गुरुवार को मामूली लक्षणों के बाद रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) किया गया और अब वह पांच दिन तक अलग थलग रहेंगे. टीम के बाकी सदस्यों का परीक्षण नेगेटिव आया है.
यह भी पढ़ें:IND vs SA 1st T20: डुसैन-मिलर के तूफान में ढही टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका 7 विकेट से जीता
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने पुष्टि की कि विलियमसन के स्थान पर हामिश रदरफोर्ड टीम में शामिल होंगे. स्टीड ने कहा, यह निराशाजनक है कि केन को इतने महत्वपूर्ण मैच की पूर्व संध्या पर बाहर होने के लिये मजबूर होना पड़ा.
उन्होंने कहा, हामिश पहले टेस्ट टीम के साथ थे और अभी वह विटैलिटी टी-20 ब्लास्ट में लीसेस्टरशर फॉक्स के लिए खेल रहे हैं.