नई दिल्ली:भारतीय टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे चोटिल हो गए हैं. रहाणे ने कहा, इस साल आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने के दौरान पैर की मांसपेशियों में लगी चोट से पूरी तरह उबरने में कम से कम छह से आठ हफ्ते का समय लगेगा. रहाणे को केकेआर के 13वें लीग मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद वह बाकी बचे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.
रहाणे ने पीटीआई से कहा, चोट लगना दुर्भाग्यशाली था. लेकिन मेरा रिहैबिलिटेशन अच्छा चल रहा है. मैं अच्छी तरह उबर रहा हूं. मैं लगभग 10 दिन तक बैंगलोर में रहा और रिहैबिलिटेशन तथा चोट से उबरने के लिए मैं दोबारा वहां जा रहा हूं. उन्होंने कहा, अभी मेरा पूरा ध्यान सिर्फ बेहतर होने पर है. जल्द से जल्द फिट होना और मैदान पर उतरना. मुझे नहीं पता कि मैं कब तक पूरी तरह फिट हो पाऊंगा, इसमें छह से आठ हफ्ते लगने की उम्मीद है, लेकिन इस समय मैं एक बार में एक दिन, एक बार में एक हफ्ते पर ध्यान दे रहा हूं.
यह भी पढ़ें:ENG vs NZ Test: इंग्लैंड ने कसा शिकंजा, तेज गेंदबाजों के तूफान में ढह गई न्यूजीलैंड टीम