दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ajinkya Rahane: मेलबर्न टेस्ट का नायक हुआ क्रिकेट से दूर

भारतीय टेस्‍ट टीम के पूर्व उपकप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे को उम्‍मीद है कि वो जल्द ही चोट से पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे. आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते वक्‍त रहाणे चोटिल हो गए थे.

Ajinkya Rahane hamstring injury  Ajinkya Rahane  IPL 2022  Kolkata Knight Riders  Team india  भारतीय टेस्ट टीम  बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे  अजिंक्य रहाणे चोटिल  आईपीएल 2022  कोलकाता नाइट राइडर्स  मांसपेशियों में खिंचाव
Ajinkya Rahane hamstring-injury

By

Published : Jun 2, 2022, 10:57 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे चोटिल हो गए हैं. रहाणे ने कहा, इस साल आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने के दौरान पैर की मांसपेशियों में लगी चोट से पूरी तरह उबरने में कम से कम छह से आठ हफ्ते का समय लगेगा. रहाणे को केकेआर के 13वें लीग मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद वह बाकी बचे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.

रहाणे ने पीटीआई से कहा, चोट लगना दुर्भाग्यशाली था. लेकिन मेरा रिहैबिलिटेशन अच्छा चल रहा है. मैं अच्छी तरह उबर रहा हूं. मैं लगभग 10 दिन तक बैंगलोर में रहा और रिहैबिलिटेशन तथा चोट से उबरने के लिए मैं दोबारा वहां जा रहा हूं. उन्होंने कहा, अभी मेरा पूरा ध्यान सिर्फ बेहतर होने पर है. जल्द से जल्द फिट होना और मैदान पर उतरना. मुझे नहीं पता कि मैं कब तक पूरी तरह फिट हो पाऊंगा, इसमें छह से आठ हफ्ते लगने की उम्मीद है, लेकिन इस समय मैं एक बार में एक दिन, एक बार में एक हफ्ते पर ध्यान दे रहा हूं.

यह भी पढ़ें:ENG vs NZ Test: इंग्लैंड ने कसा शिकंजा, तेज गेंदबाजों के तूफान में ढह गई न्यूजीलैंड टीम

हाल में संपन्न आईपीएल में केकेआर की ओर से रहाणे सात मैच में सिर्फ 133 रन बना पाए, लेकिन उन्होंने इसे अच्छा अनुभव करार दिया. भारत के साल 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत के दौरान मेलबर्न में मैच विजयी 112 रन की पारी खेलने वाले रहाणे ने इसे विशेष पारी करार दिया. उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर वह शतक (मेलबर्न में) बेहद विशेष था और मुझे लगता है कि वह विदेशी सरजमीं और टेस्ट क्रिकेट में मेरे सर्वश्रेष्ठ शतक में से एक है.

यह भी पढ़ें:SL vs AUS Series: मलिंगा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए श्रीलंका की नई रणनीति

उन्होंने कहा, एडीलेड में जो हुआ, 36 रन पर पूरी टीम सिमट गई, टेस्ट मैच गंवा दिया और इसके बाद अलग मानसिकता के साथ मेलबर्न जाना और वहां शतक जड़ना और टेस्ट जीतना अधिक विशेष था. मेरा शतक विशेष था, क्योंकि हमने वहां टेस्ट मैच जीता और लय हासिल की. अंतत: हम सीरीज जीतने में सफल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details