नई दिल्ली:वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे में ODI World Cup Qualifiers से पहले नवंबर में पाकिस्तान के दौरे पर तीन ODI मैच खेलेगी. यह मुकाबले 8 से 14 नवंबर के बीच होंगे और सभी मुकाबले कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे.
यहां से वेस्टइंडीज की टीम सीधे जिम्बाब्वे रवाना होगी, जहां 21 नवंबर से क्वॉलीफायर्स की शुरुआत होगी. इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान महिला ने तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच और पांच वनडे के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया था.
यह भी पढ़ें:संघर्षरत वेस्टइंडीज के सामने इंग्लैंड की कड़ी चुनौती
क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, वेस्टइंडीज की टीम इस बार पाकिस्तान में खेलेगी तो क्वॉलीफायर्स के लिए विभिन्न स्थितियों की आदर्श तैयारी कर सकेगी. विश्व कप क्वॉलीफाइंग टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान दौरे पर जाना हमारी तैयारी का अहम हिस्सा होगा.
पाकिस्तान का दौरा विभिन्न परिस्थितियों में खेलने का मौका देगा और उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट देखने को मिलेगी. अगले साल महिला क्रिकेट विश्व कप से पहले उनका लक्ष्य शीर्ष तीन में से एक क्वॉलीफाइंग जगह सुरक्षित करना है.
यह भी पढ़ें:डेविड का वॉर्न ने किया समर्थन, बोले- उनको टीम से बाहर करना सही नहीं
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी इस समय एंटीगा में हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग कैंप में हैं, जहां विश्व कप क्वालीफायर्स की तैयारी कर रहे हैं. अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज की टीम उन 10 टीमों में से एक हैं, जिसे तीन स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करना है. ग्रेव्स को भरोसा है कि पाकिस्तान में वेस्टइंडीज को अच्छी सुरक्षा मिलेगी.