दुखद! वेस्टइंडीज क्रिकेट में छाई शोक की लहर, दो क्रिकेटर्स का हुआ निधन - क्लाइड बट्स
शनिवार को क्रिकेट जगत के लिए बुरी खबर सामने आई है. वेस्टइंडीज के 2 क्रिकेटर्स का निधन हो गया है. पूर्व स्पिनर क्लाइड बट्स और बल्लेबाज जो सोलोमन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. इन क्रिकेटर्स के निधन के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट में शोक की लहर छा गई है.
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के लिए दोहरी बुरी खबर सामने आई है. इस खबर से वेस्टइंडीज क्रिकेट में शोक की लहर छा गई है. दरअसल वेस्टइंडीज के पूर्व ऑफ स्पिनर गेंदबाज क्लाइड बट्स और पूर्व बल्लेबाज जो सोलोमन का निधन हो गया है. इसके बाद से ही वेस्टइंडीज क्रिकेट पूरी तरह से शोक में डूब गया है.
बट्स ने 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनकी मौत कार दुर्घटना में हुई है. उन्होंने अपनी जीवन का अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ही खेला था. तो वहीं 1960 के फेमस गाबा टेस्ट के लिए पहचाने जाने वाले जो सोलोमन का निधन 93 साल की उम्र में हो गया है.
क्लाइड बट्स के निधन पर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के द्वारा पोस्ट कर लिखा गया कि, 'गुयाना से दुखद खबर. गुयाना के पूर्व कप्तान और वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर क्लाइड बट्स और वेस्टइंडीज के पूर्व चयन समिति अध्यक्ष का आज शाम निधन हो गया. हम उनके परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के प्रति सच्ची संवेदना व्यक्त करते हैं. भगवान उसकी आत्मा को शांति दें.
जो सोलोमन के निधन की जानकीरी वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट की गई. पोस्ट में लिखा गया, 'दुखद खबर. गुयाना और वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज जो सोलोमन का आज निधन हो गया. वह उस रन आउट के लिए प्रसिद्ध थे जिसके कारण 1960 में गाबा में प्रसिद्ध टेस्ट टाई हुआ था. हम उनके परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के प्रति सच्ची संवेदना व्यक्त करते हैं. भगवान उसकी आत्मा को शांति दें.