दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हम अभी प्रतियोगिता में बने हुए है: मुंबई इंडियन्स के कोच शेन बॉन्ड

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम ठीक-ठाक खेल रहे है. हमें पता है कि हम अपने सर्वश्रेष्ठ खेल के आसपास नहीं है लेकिन हम प्रतियोगिता (प्लेऑफ की दौड़) में बने हुए है."

we are still in the competition says shane bond
we are still in the competition says shane bond

By

Published : Oct 3, 2021, 1:48 PM IST

शारजाह: गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस इस समय 12 मैचों में सात हार के बाद आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) अंक तालिका के निचले हिस्से में है लेकिन उसके गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने शनिवार को कहा कि टीम "अभी भी प्रतियोगिता में बनीं हुई हैं".

टूर्नामेंट की पांच बार की विजेता टीम शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आठ विकेट पर 129 रन ही बना सकी. दिल्ली की टीम ने पांच गेंद शेष रहते चार विकेट से मैच जीत लिया.

बॉन्ड ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम ठीक-ठाक खेल रहे है. हमें पता है कि हम अपने सर्वश्रेष्ठ खेल के आसपास नहीं है लेकिन हम प्रतियोगिता (प्लेऑफ की दौड़) में बने हुए है."

ये भी पढ़ें- IPL 2021: दिल्ली ने मुंबई को 4 विकेट से हराया, अय्यर ने खेली नाबाद 33 रनों की पारी

उन्होंने कहा, "हमें इंतजार करना होगा. हमने अब तक कम जीत दर्ज किये है लेकिन अगर अगले दो मैच जीतते है और कुछ नतीजे हमारे पक्ष में रहते है तो आगे बढ़ जायेंगे."

टीम को अगला मैच इसी मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन दिन के बाद खेलना है.

बॉन्ड ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि टीम की योजना बहुत ज्यादा बदलेगी. हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है."

दिल्ली के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिये जिसमें मुंबई के सर्वोच्च स्कोरर सूर्यकुमार यादव का अहम विकेट शामिल था.

अक्षर ने कहा, "मैं बल्लेबाजों की ताकत को ध्यान में रखकर गेंदबाजी कर रहा था. सूर्या ज्यादातर स्वीप और कवर क्षेत्र के ऊपर से शॉट खेल रहे थे. इसलिए मैं गेंद को उसके पास टप्पा करा रहा. उन्हें मेरी गेंद का आकलन करने में परेशानी हो रही थी. ऋषभ पंत (कप्तान) और मेरी यही योजना थी."

जीत के लिए 130 रन का पीछा करते समय दिल्ली की स्थिति भी खराब थी लेकिन श्रेयस अय्यर (नाबाद 33) और रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 20) ने सातवें विकेट के लिए शानदार साझेदारी (अटूट) की, जिससे टीम ने 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

अक्षर ने कहा, "पिच धीमी थी और थोड़ा गेंद थोड़ी रुक कर आ रही थी. यहां बड़ा शॉट लगाना मुश्किल था. हम एक या दो रन दौड़कर बनाने के साथ मैच को आखिरी ओवर तक ले जाना चाहते थे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details