नई दिल्ली :टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के फैंस सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मौजूद हैं. क्रिकेट के कई दिग्गज भी विराट को अपना फेवरेट खिलाड़ी बता चुके हैं. इस लिस्ट में अब पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम का नाम भी जुड़ चुका है. अकरम ने 31 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप से कई बड़ी बात कही हैं. अकरम ने विराट कोहली की तारीफों के जमकर पुल बांधे हैं. वहीं पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम की विराट कोहली से तुलना को लेकर भी उन्होंने बेबाकी से अपनी राय दी है.
विराट कोहली को बताया फेवरेट भारतीय क्रिकेटर
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारत के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को मौजूदा समय में अपना पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर बताया है. अकरम ने कहा कि वो विराट की बल्लेबाजी के मुरीद हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में अच्छा खेल दिखाया है. वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की विराट कोहली से तुलना के सवाल पर अकरम ने कहा कि विराट कोहली, जो रूट, केन विलियमसन और स्टीव स्मीथ मौजूदा समय के दिग्गज खिलाड़ी हैं. बाबर अभी इन खिलाड़ियों के बराबरी के नहीं हैं, हालांकि वो तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और आने वाले समय में वो कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.