नई दिल्ली: एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की सात विकेट की हार के बाद भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर एक बार फिर सवाल उठाए गए, इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने उनका समर्थन किया है. विशेषज्ञों और प्रशंसकों को टेस्ट मैच में उम्मीद थी कि इंग्लैंड के खिलाफ कोहली बेहतर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं, लेकिन पूर्व कप्तान ने सभी के मंसूबों पर पानी फेर दिया. 33 वर्षीय बल्लेबाज को आईपीएल में भी काफी आलोचकों का सामना करना पड़ा, क्योंकि वे लीग में भी अपनी बल्लेबाजी में नाकाम रहे थे. हालांकि, इसके बाद भारतीय टीम के प्रबंधकों ने उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्हें शामिल नहीं किया था और उन्हें सीरीज में आराम दिया था.
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट में पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में 20 रन बनाए थे, जिससे लोगों ने फिर से उनके फॉर्म को हासिल करने की क्षमता पर सवाल उठाया. हालांकि, कई पूर्व खिलाड़ियों का अब भी मानना है कि कोहली जल्द ही अपनी फॉर्म में वापसी कर सकते हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ मानते हैं कि कोहली टीम में जल्द ही अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे.