दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Kohli 25000 Runs Record : 25000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने कोहली, बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली ने दिल्ली टेस्ट में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है. कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 25000 हजार रन पूरे कर लिये हैं.

Virat Kohli the fastest to complete 25000 runs
Virat Kohli

By

Published : Feb 19, 2023, 1:12 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 1:36 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 रन बनाने का आंकड़ा पार कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर खेली जा रही पारी के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. विराट कोहली ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में हासिल की है.

यह उपलब्धि सबसे कम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 25000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली का नाम सबसे आगे हो गया है. इस दौरान कोहली ने सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग को पछाड़ा है. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिग से कम पारियों में ये बड़ा कारनाम किया है.

कुल पारियों
विराट कोहली - 549 पारी
सचिन तेंदुलकर - 577 पारी
रिकी पोंटिंग - 588 पारी

इसे भी पढ़ें-Jadeja Best Bowling Record : ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाया जादू

विराट कोहली ने ये रिकॉर्ड दिल्ली में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में दर्ज किया है. कोहली ने दूसरी पारी में 31 गेंद पर 20 रन बनाए और दो चौके लगाए. पहली पारी में कोहली ने 44 रन ठोके थे. उन्होंने 84 गेंदों का सामना किया था. पारी के दौरान विराट ने चार चौके भी जड़े थे. पहली पारी में उन्हें मैथ्यू कुहेनमैन और दूसरी पारी में टॉड मर्फी ने आउट किया.

Last Updated : Feb 19, 2023, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details