दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बचपन की यादों में खोए कोहली, ट्वीट किया यह सुन्दर वीडियो

विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने बचपन के वीडियो को पोस्ट कर बीते पलों को याद किया. 'डू यू नो योर क्रिकेट स्लैंग' शीर्षक वाले वीडियो ने कोहली को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं.

Virat Kohli recalls childhood memories  virat kohli tweet video  Virat Kohli  विराट कोहली ने याद की बचपन की यादें  विराट कोहली ट्वीट वीडियो  विराट कोहली
Virat Kohli

By

Published : Sep 15, 2022, 7:48 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 8:11 PM IST

नई दिल्ली:भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने बचपन के वीडियो को पोस्ट कर बीते पलों को याद किया. कोहली ने फुटवियर ब्रांड प्यूमा के साथ मिलकर यह वीडियो शेयर किया. टी20 वर्ल्ड कप से कुछ दिनों पहले प्रशंसकों को कुछ अनोखा अनुभव देने के लिए यह वीडियो अपलोड किया गया.

'डू यू नो योर क्रिकेट स्लैंग' शीर्षक वाले वीडियो ने कोहली को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं. बल्लेबाजी आइकन कोहली ने इस वीडियो में भारतीय स्ट्रीट क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाले लोकप्रिय स्थानीय स्लैंग जैसे 'बट्टा' और 'बेबी ओवर' का अर्थ समझाया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि स्थानीय क्रिकेट की कुछ बातों के जवाब देते हुए कोहली हंसी को रोक नहीं सके.

यह भी पढ़ें:स्विट्जरलैंड में छुट्टियों का मजा ले रहे हैं नीरज चोपड़ा

भारतीय टीम ने विराट कोहली के नाबाद 122 रनों की बदौलत एशिया कप 2022 के अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को 101 रनों से करारी शिकस्त दी थी. विराट कोहली ने आखिरकार अपना 71वां सैकड़ा जमाते हुए 61 गेंदों पर 12 चौकों और छह छक्कों की बदौलत 122 रन बनाए थे. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली का पहला शतक था. कोहली का यह अंतरराष्ट्रीय शतक 1020 दिनों के लंबे इंतजार के बाद आया है, जबकि उनका आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बंगलादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में आया था.

Last Updated : Sep 15, 2022, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details