दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत vs अफगानिस्तान टी20 मुकाबले में कोहली कर सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम, इतने रन दूर - विराट कोहली

भारतीय स्टार क्रिकेटर Virat Kohli के नाम एक और रिकॉर्ड जुडने वाला है. अफगानिस्तान के खिलाफ जैसे ही कोहली 6 रन बनाएंगे तब उनके नाम एक रिकॉर्ड जुड़ जाएगा. अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में किंग कोहली 29 रन बनाकर आउट हो गए थे. पढ़ें पूरी खबर.....

Virat Kohli
विराट कोहली

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2024, 2:11 PM IST

Updated : Jan 17, 2024, 2:59 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज कोहली के यूं तो कईं बड़े रिकॉर्ड नाम हैं लेकिन, अब अफगानिस्तान खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जुड सकता है. दरअसल विराट के नाम टी20 क्रिकेट में 11994 रन हैं अगर वह आज तीसरे मुकाबले में 6 रन बना लेते हैं तो उनके नाम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड हो जाएगा.

कोहली के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 116 मैचों की 108 पारियों में 4037 रन हैं. वहीं, आईपीएल में कोहली के नाम 237 मैचों की 229 पारियों में 7263 रन हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट के टी20 के आंकड़ों को भी जोड़ दें तो कुल मिलाकर उनके नाम 375 मैचों में 11994 रन है. जो सबसे तेज 12000 रन पूरे करने से मात्र 6 रन दूर हैं. हालांकि कोहली टी20 में 12000 रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज होंगे.

इससे पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने 463 टी20 मैचों में 14562 रन बनाए हुए हैं. उसके बाद पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 525 मैचों में 12993 रन बनाए हैं. किरोन पोलार्ड ने 639 मैचों में 12430 रन बनाए हैं.

बता दें कि विराट कोहली ने टी20 क्रिकट में 14 महीने बाद वापसी की है इससे पहले कोहली टी20 विश्व कप में 2022 में ही खेलते हुए नजर आए थे. कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 16 गेंदों में 29 रन की पारी खेली थी. हालांकि वह पहले मुकाबले में व्यक्तिगत कारणों से खेल नहीं पाए थे.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान को धूल चटा न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज पर किया कब्जा, पाक गेंदबाजों की हुई बुरी फजीहत
Last Updated : Jan 17, 2024, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details