दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Most popular cricketer : फील्ड के बाहर भी कायम है किंग कोहली का जलवा, यहां भी हैं नंबर वन - Virat Kohli record

Royal Challengers Bangalore : भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 2022 में सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिकेटर रहे हैं. इसके साथ ही उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी को भी लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया है.

Virat Kohli most popular cricketer
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली

By

Published : Jan 31, 2023, 7:39 AM IST

Updated : Jan 31, 2023, 7:54 AM IST

Virat Kohli : भारतीय टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज विराट कोहली अपनी शानदार परफॉर्मेंस के चलते सभी के चहते बन रहते हैं. किंग कोहली अपनी बैटिंग से लाखों लोगों के दिल को छू लेने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई अहम मौकों पर जीत दिलाई है. कोहली मैदान पर हमेशा नंबर वन रहे हैं. लेकिन अब फील्ड के बाहर भी किंग कोहली का जलवा बरकरार है. बात करें पिछले साल 2022 की तो इसमें कोहली सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले क्रकेटर रहे हैं.

विराट कोहली की सोशल मीडिया पर बहुत फैन फॉलोइंग हैं. कोहली को इंस्टाग्राम पर करीब 230 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं. किंग कोहली का यह रिकॉर्ड किसी भी क्रिकेटर में सबसे ज्यादा है. उनकी फैन फॉलोइंग देखने लायक है. बातदें कि विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजसर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हैं. कोहली की वजह से उनके फैन RCB को भी खूब पसंद करते हैं. विराट कोहली की तरह आरसीबी भी इंस्टाग्राम पर साल 2022 में दुनिया की सबसे अधिक लोकप्रिय क्रिकेट टीम रही है. कोहली ने अपने IPL करियर की शुरुआत आरसीबी से की थी. वहीं, किंग कोहली अभी भी रॉयल चैलेंजसर्स बेंगलुरु के लिए खेलत हैं.

विराट कोहली

क्या कोहली IPL से रह सकते हैं दूर?
भारत में 2023 में वनडे वर्ल्डकप खेला जाना है. इसके चलते विराट कोहली सहित टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल 2023 से कुछ मैच नहीं खेल सकते हैं. खिलाड़ियों के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया जा सकता हैं. इसी के चलते कोहली इस साल भारतीय टी20 से भी दूर हैं. कोहली इस साल अब तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला हैं. लेकिन 2023 में उन्होंने अब तक कुल 6 वनडे मैच खेले हैं और इन मैचों में कोहली दो शतक भी जड़ चुके हैं. कोहली जिस फॉर्म में अभी चल रहे हैं वह उन्हें 2023 वर्ल्डकप में काफी मददगार साबित होगी.

पढ़ें-IND vs NZ 3rd T20: अहमदाबाद पहुंची टीम इंडिया, 1 फरवरी को निर्णायक मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड से होगी टक्कर

Last Updated : Jan 31, 2023, 7:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details