दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली और इंशात शर्मा ने कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लिया - wtc final

32 वर्षीय विराट कोहली ने इंस्टा स्टोरी में अपने फैंस से जल्द से जल्द टीका लगवाने का आग्रह किया. उन्होंने लिखा, "जितनी जल्दी हो सके आप टीकाकरण करा लें. सुरक्षित रहें."

Virat Kohli, Ishant Sharma get first dose of Covid-19 vaccine
Virat Kohli, Ishant Sharma get first dose of Covid-19 vaccine

By

Published : May 10, 2021, 3:04 PM IST

नई दिल्ली: कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने सोमवार को कोविड-19 का पहला टीका लगवाया. कोहली ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी, जबकि इशांत और उनकी पत्नी प्रतिमा ने भी टीकाकरण केंद्र की अपनी फोटो ट्विटर पर डाली है.

32 वर्षीय विराट कोहली ने इंस्टा स्टोरी में अपने फैंस से जल्द से जल्द टीका लगवाने का आग्रह किया. उन्होंने लिखा, "जितनी जल्दी हो सके आप टीकाकरण करा लें. सुरक्षित रहें."

विराट कोहली की इंस्टा स्टोरी

वहीं इंशात शर्मा ने ट्विटर पेज पर लिखा, "इसके लिये आभारी हूं तथा इस काम में लगे सभी लोगों का भी आभार व्यक्त करता हूं. व्यवस्था के सुचारू संचालन से खुशी हुई. सभी जल्द से जल्द टीका लगवायें."

इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों से पहले भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज उमेश यादव और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी टीका लगवा चुके हैं.

बता दें कि अगले महीने 2 जून को भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी. इस दौरान टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details