नई दिल्ली:दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की एकदिवसीय टीम का एलान हो गया है. रोहित शर्मा चोट के चलते वनडे सीरीज से बाहर हैं. ऐसे में उनकी जगह केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे. हालांकि, टीम एलान के बाद चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाने पर भी बड़ा बयान दिया है.
बता दें, चेतन शर्मा ने कहा, कोहली को टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए सभी ने कहा था. चीफ सेलेक्टर का दावा है कि विराट ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले कहा, वो टी-20 कप्तानी छोड़ना चाहते हैं. इसके बाद विराट के सामने बैठे हर शख्स ने उन्हें इस फैसले पर विचार करने के लिए कहा था.
यह भी पढ़ें:IND vs SA: भारत की ODI टीम का एलान, रोहित बाहर...राहुल करेंगे कप्तानी
चेतन शर्मा ने वनडे टीम के एलान के बाद कहा, जब विराट कोहली ने टी-20 कप्तानी छोड़ने की बात कही तो सभी लोग दंग थे. सभी ने विराट को टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने की बात कही थी. उन्होंने कहा, अगर विराट जैसा खिलाड़ी अचानक टी-20 कप्तानी छोड़ने की बात करे तो सभी दंग होंगे. विराट कोहली के इस एलान से टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम पर भी असर पड़ सकता था. इसलिए चयनकर्ताओं ने उन्हें अपने फैसले पर विचार करने के लिए कहा था.
बताते चलें, विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका जाने से पहले कहा था कि उन्हें किसी ने टी-20 कप्तानी से नहीं हटने के लिए नहीं कहा. अब विराट झूठ बोल रहे हैं या चेतन शर्मा ये पता लगाना थोड़ा मुश्किल है.
यह भी पढ़ें:इंडिया के 'यंग किंग' ने जीता U-19 एशिया कप, फाइनल में श्रीलंका को 9 विकेट से हराया
चीफ सेलेक्टर की माने तो, विराट कोहली ने टी-20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया तो चयनकर्ताओं को उन्हें वनडे कप्तानी से हटाना पड़ा. चयनकर्ता चाहते थे कि वनडे और टी-20 फॉर्मेट का एक ही कप्तान हो. उन्होंने कहा, विराट को किसी ने नहीं कहा था की कप्तानी छोड़ो. जब टी-20 कप्तानी छोड़ी तो सेलेक्टर्स को सोचना ही था कि सफेद बॉल का एक ही कप्तान हो. हमने विराट कोहली को इसकी जानकारी दी थी. वनडे कप्तानी से हटाना हमारा फैसला था. टी-20 कप्तानी से हटना उनका फैसला था.