नई दिल्ली:भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर शानदार रिकॉर्ड्स बनाकर तो सुर्खियां बटोरते ही हैं लेकिन उब उन्होंने मैदान के बाहर भी एक धमाकेदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट अब गूगल पर एक बड़ा और धामकेदार रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. दरअसल गूगल ने अपना वार्षिक राउंड-अप सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें विराट कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेट बन गए हैं. वो सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किए जाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने हुए हैं.
कोहली का गूगल पर जलवा बरकरार
विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और अन्य क्रिकेटर्स को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम अपने नाम किया है. विराट को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है वो पिछले 25 सालों में सबसे ज्यादा बार गूगल पर खोजे जाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. गूगल की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में विराट कोहली 25 सालों में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर्स में पहले स्थान पर हैं. गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एथलीट में पहले स्थान स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो बने हुए हैं.