नई दिल्ली :पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी IPL 2023 से लगातार सुर्खियों बने हुए हैं. इस बार धोनी के चर्चाओं में रहने की वजह कुछ खास है. 42 साल की उम्र में भी धोनी फिटनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं. धोनी का एक वीडियो इटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर धोनी के फैंस और अट्रैक्ट हो रहे हैं. यह वीडियो धोनी की फिटनेस से जुड़ा हुआ है. धोनी क्रिकेट के मैदान पर जितने फिट हैं उससे ज्यादा वह अपनी बॉडी को भी काफी मेंटेन रखते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में धोनी हाफ टी-शर्ट और शॉट्स पहने हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उस समय का है जब धोनी जिम में अपना वर्कआउट खत्म करके लौट रह थे. हाफ टी-शर्ट में साफ नजर आ रहे धोनी के एब्स लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि धोनी 42 साल की उम्र में भी काफी फिट हैं. जिम सेशन से वापस लौट रहे धोनी की फिटनेस देखते ही नहीं बन रही है. माही की जबरदस्त फिटनेस फैंस को खूब पसंद आ रही है. इस वीडियो पर लोग लगातार कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.