मुंबई:ट्रेलब्लेजर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 190 रन बनाए जिससे वेलोसिटी टीम को 191 रन का लक्ष्य मिला. टीम की ओपनर मेघना ने सबसे ज्यादा 73 रन का योगदान दिया. उन्होंने 47 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के लगाए.
वहीं, जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रन जोड़े. जेमिमा ने 44 गेंदों पर 66 रन की अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. हेली मैथ्यूज ने 16 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली. उन्होंने 4 चौके लगाए. हेली और सोफिया ने चौथे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी की. वेलोसिटी के लिए सिमरन बहादुर ने 2 विकेट अंतिम ओवर में लिए. केट क्रॉस, स्नेह राणा, आयाबोंगा खाका को 1-1 विकेट मिला.
टॉस न्यूज...
महिला टी-20 चैलेंज (Women T20 Challenge) का तीसरा और आखिरी लीग मैच ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी के बीच खेला जा रहा है. स्मृति मंधाना की टीम के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है.
बता दें, अगर 28 मई को खेले जाने वाले फाइनल में टीम को जगह बनानी है तो आज वेलोसिटी पर बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. महिला टी-20 चैलेंज 2022 में तीन टीमें शामिल हैं. प्रत्येक टीम 2-2 मैच खेल रही है. ट्रेलब्लेजर्स अपना पहला मैच सुपरनोवाज के खिलाफ 59 रनों से हार गई थी. इसके बाद वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को सात विकेट से हराया था.
यह दोनों टीमें पहले और दूसरे स्थान पर हैं. लेकिन ट्रेलब्लेजर्स अभी तीसरे पर है और अगर आज बड़ी जीत दर्ज करती है तो दूसरे पर आ सकती है. वरना वेलोसिटी अगर जीत जाती है तो वह टॉप पर रहेगी और सुपरनोवाज दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी. महिला टी-20 चैलेंज 2022 में तीन टीमें शामिल हैं. प्रत्येक टीम 2-2 मैच खेल रही है. यानी तीनों टीमें आपस में भिड़ेंगी और तीन लीग मैच होंगे. 28 मई को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा.
यह हैं दोनों टीमों की Playing 11
ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers)- स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्स, शरमीन अख्तर, सोफिया डंकली, हेली मैथ्यूज, सलमा खातून, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी और रेणुका सिंह.
वेलोसिटी (Velocity)-दीप्ति शर्मा (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), लॉरा वोल्वार्ट, शैफाली वर्मा, नट्टकन चैंथम, किरण नवगिरे, स्नेह राणा, सिमरन दिल बहादुर, अयाबोंगा खाका, केट क्रॉस और राधा यादव.