रायपुर : भारत नें रायपुर के शहीद नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. यह फैसला टीम इंडिया के लिए फायदेमंद रहा. भारत के गेंदबाजों के सामने कीवियों की एक भी नहीं चली. भारतीय गेंदबाजों ने एक के बाद एक झटके न्यूजीलैंड को दिए. एक समय पर न्यूजीलैंड के पांच खिलाड़ी मात्र 15 रन पर पवेलियन लौट चुके थे.
109 रन पर सिमट गई थी न्यूजीलैंड टीम
शुरूआती झटकों के चलते न्यूजीलैंड टीम (India vs New Zealand 2nd ODI) बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही. भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 108 रन पर ढेर कर दिया. भारत को जीत के लिए 109 रन का टारगेट मिला. भारतीय टीम ने इसे 20.1 ओवर में दो विकेट खोकर पूरा कर लिया. भारत ने तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ सातवीं सीरीज जीती है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जीत के बाद काफी संतुष्ट नजर आए.