दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चोट से जूझ रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स टी20 विश्व कप से बाहर - international cricket council

टूर्नामेंट में इंग्लैंड के संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले मिल्स को सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ सुपर 12 के मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए यह चोट लगी थी.

Tymal mills out of ICC T20 World CUP 2021
Tymal mills out of ICC T20 World CUP 2021

By

Published : Nov 4, 2021, 11:52 AM IST

शारजाह: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स बुधवार को जांघ में चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गये जिससे टीम ने उनकी जगह रीस टॉप्ले को शामिल किया गया.

टूर्नामेंट में इंग्लैंड के संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले मिल्स को सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ सुपर 12 के मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए यह चोट लगी थी.

वह दूसरे ओवर में ही मैदान छोड़कर चले गये जिसके बाद स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक सैम बिलिंग्स उनकी जगह उतरे थे.

ये भी पढ़ें- भारत ने अफगानिस्तान को हराकर पहली जीत दर्ज की

इसके बाद उनका स्कैन कराया गया जिसमें जांघ में चोट की पुष्टि हुई जो 2018 में लगी चोट जैसी ही है.

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, "मंगलवार की रात को हुए स्कैन के नतीजे में चोट की स्थिति का खुलासा हुआ."

इसके अनुसार, "सर्रे के रीस टॉप्ले को इंग्लैंड की विश्व कप टीम में जोड़ा गया है जो रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ आये थे."

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कहा, "13 वनडे और छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले बायें हाथ के तेज गेंदबाज टॉप्ले को मिल्स की जगह शामिल किया गया है जो जांघ की चोट के कारण बाहर हो गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details