नई दिल्ली :वेस्टइंडीज दौरे के लिए जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में युवा खिलाड़ियों के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल को मौका मिला है. इसके साथ ही साथ विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन भी टीम के साथ वेस्टइंडीज जा रहे हैं और माना जा रहा है कि दोनों टेस्ट मैचों में खेलने वाले खिलाड़ियों में इनमें से दो खिलाड़ियों को मौक जरूर मिलेगा.
कौन बनेगा पुजारा का विकल्प
भारत में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के टीम से बाहर होने के बाद इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका किसे दिया जाएगा. ऐसे में टीम में शामिल दो युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ पर नजर जा सकती है. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके यशस्वी जयसवाल का पलड़ा भारी कहा जा रहा है. यशस्वी जयसवाल ने ओपनिंग के साथ-साथ तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाजी की है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट यशस्वी जयसवाल को ऋतुराज पर वरीयता दे सकता है.
वहीं अगर प्रथम श्रेणी के मैचों में रन बनाने का आंकड़ा देखा जाए तो उसमें यशस्वी जयसवाल के मुकाबले ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है. भलेही ऋतुराज का प्रदर्शन आईपीएल के मैचों में यशस्वी जायसवाल के मुकाबले छोड़ा कमजोर रहा हो. लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ व यशस्वी जयसवाल ने घरेलू पिचों पर अच्छा खेल दिखाया है.