नई दिल्ली : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल मैदान में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने WTC फाइनल में ऐतिहासिक शतक लगाया है. यह कारनामा करने वाले ट्रेविस हेड पहले बल्लेबाज बन गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अबतक खेल गए मैच में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की सलामी जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है.
WTC फाइनल में ट्रेविस हेड का शतक
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का खेल जारी है. ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी ने टीम के स्कोर को मजबूती पर पहुंचा दिया है. ट्रेविस हेड ने 64 ओवर की 5वीं गेंद पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का पहला शतक लगाया है. इसके साथ ही ट्रेविस हेड ने WTC फाइनल में सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज का खिताब अपने नाम कर लिया है. ट्रेविस ने यह शतक 106 गेंदों में पूरा किया है. इसके साथ ही ट्रेविस के टेस्ट करियर की यह छठी सेंचुरी है. ऑस्ट्रेलिया टीम ने 80 ओवर में 3 विकेट पर 301 रन स्कोर कर लिए है. 80 ओवर तक ट्रेविस हेड ने 143 गेंदों में 128 और 210 गेंदों में स्टीव स्मिथ ने 87 रन बना लिए हैं.