साउथम्पटन: न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने बुधवार को कहा कि पिछले साल घर में भारत के खिलाफ टेस्ट में मिली 2-0 सीरीज जीत को वो ज्यादा तवज्जो ने नहीं दे रहे हैं. भारत और न्यूजीलैंड को शुक्रवार से साउथम्पटन के एजेस बाउल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेलना है.
साउदी ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, "इसका हिस्सा बनना एक बेहतरीन सीरीज थी. हमने काफी अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन अब मुझे नहीं लगता कि हम इसके बारे में बहुत ज्यादा सोच सकते हैं. यह एक टेस्ट मैच है, फाइनल है, और तटस्थ स्थान पर है और वह कुछ समय पहले था."
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज साउदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से एक टेस्ट की अवधारणा पर गौर करने और अंतिम विजेता का फैसला करने के लिए और अधिक टेस्ट मैच कराने की कोशिश करने का भी आग्रह किया.