दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वीडियो : रोहित शर्मा और सुरेश रैना के बारे में क्या-क्या बोल गए तिलक वर्मा, सुनिए उनके मन की बात - वेस्टइंडीज में भारत

तिलक वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय रोहित शर्मा को देते हुए सुरेश रैना को अपना प्रेरणास्रोत बताया है. अपना पहला अर्धशतक रोहित शर्मा की बेटी को डेडीकेट किया है...

Tilak Varma said Rohit Bhai and Suresh Raina Bhai are my inspiration
बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा

By

Published : Aug 7, 2023, 2:40 PM IST

गुयाना :अपना पहला टी20 अर्धशतक जड़ने के बाद टीम इंडिया में शामिल बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय रोहित शर्मा को दिया है. साथ ही कहा कि सुरेश रैना उनके इंस्पीरेशन रहे हैं.

बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए बेस्ट बल्लेबाज साबित हो रहे हैं. 20 साल के इस धाकड़ खिलाड़ी ने इस सीरीज में कैरेबियाई टीम के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया है. बेशक टीम इंडिया को दोनों मैचों में हार मिली है, लेकिन तिलक ने अपनी जुझारू बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया है. पहले मैच में इस बल्लेबाज ने 39 रन बनाए, जबकि दूसरे मैच में 41 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए और टीम को एक सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाने में मदद की थी.

मैच के बाद तिलक ने कहा-

"मैं रोहित भाई के साथ अधिक समय बिताता हूं. मेरे पहले आईपीएल में उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम एक ऑल-फॉर्मेट क्रिकेटर हो. इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है. उनका मार्गदर्शन मेरे लिए अहम रहा है. रोहित भाई मेरे लिए एक बड़े सपोर्ट सिस्टम रहे हैं. मेरे लिए निर्णायक मोड़ आईपीएल भी रहा है. लीग में प्रदर्शन ने मुझे भारत के लिए खेलने में मदद की है. मैं इसे आगे भी जारी रखना चाहूंगा."

तिलक ने अपना पहला टी-20 अर्धशतक पूरा करने के बाद अपना जश्न रोहित की बेटी समायरा को समर्पित किया. उन्होंने नन्हीं समायरा के साथ अपने खास रिश्ते को व्यक्त किया और बताया कि कैसे उन्होंने उससे वादा किया था कि जब भी वह पहला शतक या अर्धशतक पूरा करेंगे तो अपना जश्न उन्हें समर्पित करेंगे.

दूसरे मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी की और तिलक के पहले टी20आई अर्धशतक की बदौलत 152/7 का स्कोर बनाया. जवाब में निकोलस पूरन ने 40 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली और वेस्टइंडीज ने सात गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया. इसी के साथ कैरेबियाई टीम को पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बना ली.

इसे भी पढ़ें..

-- आईएएनएस के इनपुट के साथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details