गुयाना :अपना पहला टी20 अर्धशतक जड़ने के बाद टीम इंडिया में शामिल बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय रोहित शर्मा को दिया है. साथ ही कहा कि सुरेश रैना उनके इंस्पीरेशन रहे हैं.
बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए बेस्ट बल्लेबाज साबित हो रहे हैं. 20 साल के इस धाकड़ खिलाड़ी ने इस सीरीज में कैरेबियाई टीम के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया है. बेशक टीम इंडिया को दोनों मैचों में हार मिली है, लेकिन तिलक ने अपनी जुझारू बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया है. पहले मैच में इस बल्लेबाज ने 39 रन बनाए, जबकि दूसरे मैच में 41 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए और टीम को एक सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाने में मदद की थी.
मैच के बाद तिलक ने कहा-
"मैं रोहित भाई के साथ अधिक समय बिताता हूं. मेरे पहले आईपीएल में उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम एक ऑल-फॉर्मेट क्रिकेटर हो. इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है. उनका मार्गदर्शन मेरे लिए अहम रहा है. रोहित भाई मेरे लिए एक बड़े सपोर्ट सिस्टम रहे हैं. मेरे लिए निर्णायक मोड़ आईपीएल भी रहा है. लीग में प्रदर्शन ने मुझे भारत के लिए खेलने में मदद की है. मैं इसे आगे भी जारी रखना चाहूंगा."