अहमदाबाद :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम मैच 9 से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर यह सीरीज बेहद अहम है. इस बीच एक बड़ी खबर सीरीज के चौथे मैच को लेकर आई. दोनों देशों के प्रधानमंत्री अहमदाबाद में होने वाले उस टेस्ट मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस मार्च में अहमदाबाद के मैच में उपस्थित रहेंगे. वह यहां जी20 समिट में हिस्सा लेने आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने दावा किया है कि वह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम मैच को एक साथ देखेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच की सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो गई है. सीरीज का पहला मैच आज से नागपुर में खेला जा रहा है. जबकि इस सीरीज का आखिरी मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
पहले मैच के पहले दिन की बात करें तो चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा के पांच विकेट से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर समेटने के बाद एक विकेट पर 77 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा.