हैदराबाद : भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की शुरूआत होने वाली है. वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में सभी टीमों को मात देकर टॉप 10 टीमों में नीदरलैंड की टीम ने जगह बनाई है. अब नीदरलैंड की टीम वर्ल्ड कप में सभी टीमों के साथ-साथ टीम इंडिया से भी दो-दो हाथ करती हुई नजर आएगी. आज हम आपको एक ऐसे क्रिकेटर की लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में बताने वाले हैं जिनका जन्म तो भारत में हुआ लेकिन वो इंटरनेशनल क्रिकेट नीदरलैंड के लिए खेलते हैं. जी हां ये कोई और नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश में जन्मे तेजा निदामानुरु (Teja Nidamanuru) हैं. तेजा निदामानुरु नीदरलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं.
16 साल की उम्र में रहे अकेले
तेजा को विजयवाड़ा से बचपन में ही उनके न्यूजीलैंड़ अपने माता-पिता के साथ जाना पड़ा. तेजा की मां वहां एक डायलिसिस के रूप में काम करतीं थीं. इसके बाद उनकी शुरुआती शिक्षा न्यूजीलैंड़ में ही हुई थी. तेजा की मां कुछ परेशानियों के चलते कुछ समय बाद विजयवाड़ा वापस लौट आईं. उनकी मां जब वापस आईं तब वो केवल 16 साल के थे. तेजा इस दौरान ऑकलैंड में ही रह और अपनी मां के साथ नहीं आए. तेजा वहां किराए के एक मकान में अकेले रहे और पढाई के साथ साथ पार्टटाइम जॉब भी करते थे. उन्होंने अपनी पढाई पूरी करने के बाद एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में अपने करियर शुरू किया.