नई दिल्ली : इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच 24 जनवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला इताना आसान नहीं होगा. इस मैच भारतीय टीम न्यूजीलैंड पर भारी पड़ सकती है. इस मैदान में टीम इंडिया के नाम 5 वनडे मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. भारत वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड पर 2-0 से पहले ही बढ़त बना चुका है. ऐसे में टीम इंडिया के पास न्यूजीलैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप करने का मौका है. भारत के इंदौर में धाकड़ वनडे रिकॉर्ड को देखते हुए यहां पर न्यूजीलैंड की राह आसान नहीं होगी.
इंदौर में इंडिया के 5 वनडे रिकॉर्ड
होल्कर स्टेडियम में पिछले पांच वनडे लगातार जीतकर टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. वहीं, न्यूजीलैंड पहली बार इस मैदान में वनडे खेलने जा रही है. इंदौर में भारत के 5 बड़े वनडे रिकॉर्ड कुछ इस तरह से हैं.
हाईएस्ट स्कोर- भारत बनाम वेस्टइंडीज 418/5
व्यक्तिगत हाईएस्ट स्कोर- वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन बनाए.