नई दिल्ली : टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा के बयानों से बीसीसीआई में हलचल तेज हो गई है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर टिप्पणी करके चेतन शर्मा विवादों में फस गए हैं. उन्होंने टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के चयन पर भी कई ऐसे खुलासे किए हैं, जिसके चर्चा में आने के बाद से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम इंडिया पर भी सवाल उठने लगेंगे.
चेतन शर्मा ने सबसे बड़ा आरोप विराट कोहली को लेकर लगाया है. चेतन शर्मा ने 'जी न्यूज' के एक शो पर इन सब बातों का खुलासा किया है. चेतन शर्मा का कहना है कि विराट कोहली ने बीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट पर गंभीर आरोप लगाया था. कोहली का मानना था कि सौरव गांगुली ने उन्हें बिना जानकारी दिए ही टीम इंडिया की कप्तानी उनसे छीन ली थी. लेकिन चेतन शर्मा ने अपने बयान इस राज से पर्दा उठाते हुए बताया कि विराट कोहली को टीम की कप्तानी से हटाने का फैसला सौरव गांगुली का नहीं था. चेतन शर्मा ने विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच विवाद की सबसे बड़ी वजह कोहली का ईगो बताया है. चेतन शर्मा ने कहा कि कोहली को हमेशा से यह लगता है कि सौरव गांगुली की वजह से उन्हें कप्तानी से हटाया गया है. लेकिन कोहली द्वारा गांगुली पर लगाए गए सभी आरोप झूठे थे. चेतन शर्मा ने कोहली को लेकर एक और बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि सौरव गांगुली पर विराट कोहली ने जानबूझकर झूठे आरोप लगाए थे, जबकि सच्चाई कोहली को पता थी.