हैदराबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने मंगलवार देर रात को भारत के स्कवाड की घोषणा की. वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार झेलने के बाद कई सीनीयर खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है. टीम की कमान दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है.
एशियन गेम्स 2023 में अपनी कप्तानी में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को पहले 3 मैचों के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है. बीसीसीआई ने जो अभी टीम घोषित की है उसमें श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया गया है. हालांकि, जानकारी दी गई है कि श्रेयस अय्यर रायपुर और बेंगलुरु में खेले जाने वाले आखिरी दो टी20I के लिए उप-कप्तान के रूप में टीम में शामिल होंगे.
ईशान किशन के स्थान पर युवा बल्लेबाज जितेश शर्मा को विकेटकीपर बनाया गया है. वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली है. युजवेंद्र चहल और रियान पराग को भी टीम में नहीं चुना गया है.