दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सूर्याकुमार यादव संभालेंगे कमान

IND vs AUS T20 Series : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर से शुरू होने वाली 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनीयर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है. इस खबर में जानिए किन-किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है.

सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 11:06 PM IST

हैदराबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने मंगलवार देर रात को भारत के स्कवाड की घोषणा की. वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार झेलने के बाद कई सीनीयर खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है. टीम की कमान दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है.

एशियन गेम्स 2023 में अपनी कप्तानी में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को पहले 3 मैचों के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है. बीसीसीआई ने जो अभी टीम घोषित की है उसमें श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया गया है. हालांकि, जानकारी दी गई है कि श्रेयस अय्यर रायपुर और बेंगलुरु में खेले जाने वाले आखिरी दो टी20I के लिए उप-कप्तान के रूप में टीम में शामिल होंगे.

ईशान किशन के स्थान पर युवा बल्लेबाज जितेश शर्मा को विकेटकीपर बनाया गया है. वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली है. युजवेंद्र चहल और रियान पराग को भी टीम में नहीं चुना गया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. वहीं, आखिरी 5वां टी20 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया का खिलाफ टीम इंडिया स्कवाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details