इस्लामाबादः कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की दमदार सलामी जोड़ी और शानदार तेज गेंदबाजी के कारण पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जीतने के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक है. टीम 2007 में उपविजेता रहने के बाद 2009 में इस टूर्नामेंट के दूसरे सत्र की चैंपियन बनी. पाकिस्तान इसके बाद तीन बार क्रिकेट के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप के विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा. जिसमें यूएई में खेला गया पिछला टूर्नामेंट भी शामिल है.
पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2022 के शुरुआती चरण में भारत, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और दो क्वालीफायर टीमों से भिड़ना है. किसी भी प्रारूप के विश्व कप में भारत से हार का सिलसिला टीम ने बीते टी20 विश्व कप में खत्म किया. इस मैच में बाबर और रिजवान की जोड़ी ने पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत दिलाई थी. इस विश्व कप में पाकिस्तान अपने ग्रुप के सभी पांच मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया लेकिन यहां ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा.
मजबूती:
बाबर और रिजवान ने टी20 क्रिकेट में पिछले एक साल में काफी रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में सात मैचों की घरेलू श्रृंखला में दोनों ने स्ट्राइक रेट में काफी सुधार किया है. बाबर यूएई में खेले गये एशिया कप में लय में नहीं थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट के छह मैचों में सिर्फ 68 रन बनाये. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में उन्होंने लय हासिल की और कराची में शतक लगाया.
उन्होंने लाहौर में भी 87 रन की दमदार पारी खेली. वह टी20 प्रारूप में तीन हजार अंतरराष्ट्रीय रन को पार करने वाला दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं. रिजवान को पिछले महीने 10 टी20 में सात अर्धशतक बनाने के बाद 'आईसीसी महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' चुना गया. वह टी20 रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज है जबकि बाबर तीसरे स्थान पर है.
इसे भी पढ़ें- एशिया कप 2022 : फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का दावा मजबूत, ऐसे हैं आंकड़े