मेलबर्न:टी20 विश्वव कप 2022 (T20 World Cup 2022) में शुक्रवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) और आयरलैंड (Ireland) की टीम भिड़ेंगी. सुपर 12 का ये 13वां मैच है. पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद आयरलैंड ने पिछले मैच में इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. अफगानिस्तान का दूसरा मैच न्यूजीलैंड से था जो बारिश के कारण रद्द हो गया था. इसलिए अफगानिस्तान की टीम भी पहला मैच जीतने के लिए ऐडी-चोटी का जोर लगाएगी.
ग्रुप एक में आयरलैंड की टीम अपने दो मैचों में से एक में जीत कर 2 प्वाइंट के साथ चौथे स्ठान पर है. वहीं, अफगानिस्तान की टीम अपने दो मैचों में से एक हार चुकी है और एक बेनतीजा रहा. अफगानिस्तान टीम ग्रुप में आखिरी छठे स्थान पर है.
हेड-टू-हेड
अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीमें टी-20 में कुल 23 मौकों पर आमने-सामने हुई है, जिसमें 16 में अफगान टीम ने जीत दर्ज की है जबकि सात में आयरिश टीम जीतने में सफल हुई है. दोनों टीमें आखिरी बार इस साल अगस्त में पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भिड़ी थे, जिसमें मेजबान आयरलैंड ने 3-2 से जीत हासिल की थी.
अफगानिस्तान की संभावित टीम