दिल्ली

delhi

अबुधाबी में पांच जून से शुरू हो सकता है PSL

By

Published : May 22, 2021, 10:51 AM IST

पीसीबी सूत्रों ने कहा कि विदेशी और स्थानीय खिलाड़ियों को 25 मई को अबुधाबी ले जाने की योजना है ताकि वे पृथकवास पर रह सकें और पांच जून से टूर्नामेंट शुरू किया जा सके.

psl 2021
psl 2021

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पांच जून से अबुधाबी में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को शुरू करने की योजना बना रहा है और इसमें भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अभ्यास शुरू करने से पहले 10 दिन तक पृथकवास पर रहना होगा.

कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने कहा कि पीसीबी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अधिकारियों के बीच करार हुआ है जिसमें खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रसारण कार्य से जुड़े कर्मचारियों के लिये 10 दिन के कड़े पृथकवास की व्यवस्था भी शामिल है.

इकबाल ने कहा, "इस बीच पृथकवास के दौरान नियमित तौर पर कोविड-19 के परीक्षण भी किये जाएंगे."

CPL 2021 में एक नई भूमिका में नजर आएंगे डेरेन सैमी

पीसीबी सूत्रों ने कहा कि विदेशी और स्थानीय खिलाड़ियों को 25 मई को अबुधाबी ले जाने की योजना है ताकि वे पृथकवास पर रह सकें और पांच जून से टूर्नामेंट शुरू किया जा सके.

पीएसएल के 14 मैच पाकिस्तान में खेले जा चुके हैं लेकिन कुछ खिलाड़ियों और अधिकारियों के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद चार मार्च को इसे स्थगित कर दिया गया था.

(इनपुट: भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details