दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PSL के आगाज से पहले एक खिलाड़ी पाया गया कोविड-19 पॉजिटिव

पीसीबी ने अपने बयान में कहा, ''फ्रेंचाइजी टीम का एक खिलाड़ी, जिसे कोविड-19 के लक्षण थे और वह आइसोलेशन में था, उसका टेस्ट पॉजिटिव आया है. वह 10 दिन तक और आइसोलेशन में रहेगा और दो बार टेस्ट नेगेटिव आने पर ही वापस टीम से जुड़ सकेगा.''

By

Published : Feb 20, 2021, 11:13 AM IST

Pakistan Super League
Pakistan Super League

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बताया है कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में हिस्सा लेने वाला एक क्रिकेटर कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है. बोर्ड ने हालांकि खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया है. पीएसएल का छठा सीजन आज से शुरू होने जा रहा है. पीएसएल के दौरान पाकिस्तान के स्टेडियम में फैन्स को भी एंट्री मिलेगी.

पीसीबी ने अपने बयान में कहा, ''फ्रेंचाइजी टीम का एक खिलाड़ी, जिसे कोविड-19 के लक्षण थे और वह आइसोलेशन में था, उसका टेस्ट पॉजिटिव आया है. वह 10 दिन तक और आइसोलेशन में रहेगा और दो बार टेस्ट नेगेटिव आने पर ही वापस टीम से जुड़ सकेगा.''

इसके अलावा पीसीबी ने बताया कि एक और खिलाड़ी और एक अधिकारी को तीन दिन के लिए आइसोलेट किया गया है, क्योंकि उन्होंने बायो सिक्योर बबल का प्रोटोकॉल तोड़ा.

इस वजह से CSK का हिस्सा बने चेतेश्वर पुजारा, टीम के CEO ने किया दिलचस्प खुलासा

पाकिस्तान सुपर लीग के लिए दुनिया के तमाम क्रिकेटर्स पाकिस्तान पहुंच चुके हैं. पिछले साल पीएसएल के प्लेऑफ के मैच कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित किए गए थे और साल के अंत में खेले गए थे. पाकिस्तान में इंटरनैशनल क्रिकेट की वापसी कोविड-19 काल में हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details