कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बताया है कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में हिस्सा लेने वाला एक क्रिकेटर कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है. बोर्ड ने हालांकि खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया है. पीएसएल का छठा सीजन आज से शुरू होने जा रहा है. पीएसएल के दौरान पाकिस्तान के स्टेडियम में फैन्स को भी एंट्री मिलेगी.
पीसीबी ने अपने बयान में कहा, ''फ्रेंचाइजी टीम का एक खिलाड़ी, जिसे कोविड-19 के लक्षण थे और वह आइसोलेशन में था, उसका टेस्ट पॉजिटिव आया है. वह 10 दिन तक और आइसोलेशन में रहेगा और दो बार टेस्ट नेगेटिव आने पर ही वापस टीम से जुड़ सकेगा.''