लाहौर: कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के साथ करार किया है. आमिर पहली बार सीपीएल में खेलेंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार, आमिर ने 190 टी20 मैचों में 220 विकेट लिए हैं. आमिर इस समय इंग्लैंड की नागरिकता हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. आमिर के अलावा पाकिस्तान के ही अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक एक बार फिर से गयाना वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.
सीपीएल 2021 का आयोजन 28 अगस्त से 19 सितंबर तक होगा. इस सीजन में 33 मैच खेले जाएंगे और सभी मैचों का आयोजन सेंट किट्स एंड नेविस में होगा.
सीपीएल की एक अन्य टीम जमैका तलावाहास ने हाल ही में ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को अपनी टीम में रिटेन किया था. रसेल 2013 से ही जमैका तलावाहास का हिस्सा बने हुए थे, लेकिन पिछले सीजन में रसेल और टीम के बीच रिश्तों में कुछ खटास की खबरें आई थीं. रसेल के अलावा कार्लोस ब्रैथवेट और रोवमन पॉवेल भी जमैका तलावाहास में होंगे.