दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा संकेत, जानिए कब होगी उनकी वापसी - भारतीय क्रिकेट टीम

सूर्यकुमार यादव का अफगानिस्तान सीरीज के शुरू होने से पहले ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सूर्या टीम इंडिया में वापसी को लेकर संकेत देते हुए नजर आ रहे हैं. सूर्या के आईपीएल में वापसी करने की उम्मीद लगाई जा रही है.

Suryakumar Yadav
सूर्यकुमार यादव

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 7, 2024, 9:48 AM IST

Updated : Jan 7, 2024, 10:23 AM IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों चोट से उभर रहे हैं. सूर्या रिकवरी की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो साइकिलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. सूर्या का एक फोटो भी पोस्ट किया गया है जिस पर लिखा है ये फिल्टर का जादू है. एक्स पर शेयर की गई तस्वीर और वीडियो में सूया ब्लैक कलर की टी शर्ट में नजर आ रहे है.

बता दें कि सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में चोटिल हो गए थे. फील्डिंग करते समय उनके पैर में चोट आई थी और वो मैदान छोड़कर चले गए थे. इस मैच में सूर्या ने शतक लगाया था. उन्हें चोट के बाद 6 से 7 सफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहने के लिए कहा गया है. अब वो अपनी चोट से उभर रहे हैं और खुद पर मेहनत कर रहे है. उनके फोटो और वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर आते हैं.

टीम इंडिया 11 जनवरी से अफगानिस्तान के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेने वाली है. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या भी टीम से बाहर रह सकते है. क्योंकि वो अभी चोट से उभर नहीं पाए हैं. ऐसे में टी20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान एक बार फिर रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है.

वो टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ सकते हैं. अगर रोहित इस सीरीज में कप्तानी नहीं करते तो सूर्या के नाम होने पर युवा शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है. सूर्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए मैदान पर वापसी कर सकते हैं.

ये खबर भी पढें:रणजी ट्रॉफी 2024! झारखंड के खिलाफ जमकर गरजा चेतेश्वर पुजारा का बल्ला, शतक ठोक दिए वापसी के संकेत
Last Updated : Jan 7, 2024, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details