नई दिल्ली: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों चोट से उभर रहे हैं. सूर्या रिकवरी की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो साइकिलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. सूर्या का एक फोटो भी पोस्ट किया गया है जिस पर लिखा है ये फिल्टर का जादू है. एक्स पर शेयर की गई तस्वीर और वीडियो में सूया ब्लैक कलर की टी शर्ट में नजर आ रहे है.
बता दें कि सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में चोटिल हो गए थे. फील्डिंग करते समय उनके पैर में चोट आई थी और वो मैदान छोड़कर चले गए थे. इस मैच में सूर्या ने शतक लगाया था. उन्हें चोट के बाद 6 से 7 सफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहने के लिए कहा गया है. अब वो अपनी चोट से उभर रहे हैं और खुद पर मेहनत कर रहे है. उनके फोटो और वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर आते हैं.