नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम ने T20 फॉर्मेट में नंबर एक बल्लेबाज बन चुके सूर्यकुमार यादव को और अधिक मौके देने का मन बनाया है. अब वो खुद को एकदिवसीय मैचों में भी साबित करने की कोशिश करेंगे. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीनों मैचों की सीरीज में मौका मिलने की संभावना है. अगर वह अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो आने वाले एशिया कप 2023 के साथ-साथ आईसीसी विश्व कप क्रिकेट 2023 में भी टीम का अहम हिस्सा हो सकते हैं.
आपने देखा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सूर्यकुमार यादव को T20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उप कप्तान बनाते हुए उनको लेकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. सूर्यकुमार यादव को T20 फॉर्मेट में उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपकर उनके लिए एक आगे का नया रास्ता तैयार किया है. साथ ही साथ यह भी माना जा रहा है कि अब वह एकदिवसीय मैचों में भी आजमाए जाएंगे. इसीलिए वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों को वनडे मैच में इन्हें मौका दिया गया है. अगर वह एकादश का हिस्सा बनते हैं, तो उनके ऊपर बेहतरीन खेल दिखाने का अतिरिक्त दबाव होगा, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे मैचों में बुरी तरह से फेल हो गए थे और तीनों मैच में पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे. .