दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND Vs AUS Test Series : अहमदाबाद मैच से पहले स्मिथ ने छोड़ा कप्तान पद, बोले- भारत में कप्तानी करना शतरंज के खेल की तरह - Steve Smith will not captain in Ahmedabad match

इंदौर मैच में शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अगले अमहमदाबाद मैच के लिए कप्तानी छोड़ दी है. उन्होंने कहा कि यह टीम पैट कमिंस की है. वही इसकी अगुवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत में टीम का नेतृत्व करना उनको सबसे ज्यादा पसंद है.

IND Vs AUS Test Series
स्टीव स्मिथ अहमदाबाद मैच में कप्तानी नहीं करेंगे.

By

Published : Mar 3, 2023, 7:41 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 7:46 PM IST

इंदौरः ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार वापसी करते हुए इंदौर टेस्ट को 9 विकेट से जीत लिया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को यादगार जीत दिलाने वाले कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि उन्हें भारत में अपनी टीम का नेतृत्व करना पसंद है क्योंकि हर गेंद पर कुछ होने की संभावना रहती है जिससे स्थिति शतरंज के खेल की तरह होती है. टीम के नियमित कप्तान कमिंस अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं. इससे पहले भारत के 2017 के दौरे के दौरान स्मिथ टीम के कप्तान थे.

उन्होंने कहा कि वह पांच दिनों तक सपाट पिचों की जगह इस दौरे पर अब तक मिली स्पिनरों की मदद वाली पिच पर खेलना पसंद करते हैं. सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में जीत के बारे में पूछे जाने पर स्मिथ ने कहा कि उन्हें अपनी टीम पर गर्व है क्योंकि शुरुआती दो टेस्ट मैच को तीन दिनों के अंदर गंवाने के बाद उसने शानदार वापसी की. स्मिथ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऐसी जीत को हासिल करना काफी मुश्किल है. टॉस गंवाने के बाद हमारे लिए इस खेल में शीर्ष पर पहुंचना इस समूह की प्रतिभा और आत्मविश्वास को दर्शाता है.

उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में एक खराब सत्र के कारण मैच गंवा दिया. इससे उबरने के लिए हमें अच्छा ब्रेक मिला और हमने अच्छी तैयारी के साथ यहां आए. उन्होंने कहा कि यह हमारी मानसिक स्थिति को मजबूत करने के बारे में था. यह अपने तरीकों पर भरोसा करने के बारे में था. यह विश्वास रखने के बारे में था कि हम सफल होंगे और मैच का परिणाम हमारे हक में होगा. भारत दौरे पर छह साल में पहली बार टेस्ट में जीत का स्वाद चखने के बाद स्मिथ ने कहा कि हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करके खुश हैं. यह जो जाहिर तौर पर कुछ समय से हमारी योजना का हिस्सा था. इस टीम के लिए इसे हासिल करना जश्न मनाने लायक है.

स्मिथ ने हालांकि कहा कि उन्होंने कप्तानी की अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली. यह टीम कमिंस की है और वही इसकी अगुवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरा समय (कप्तानी का) पूरा हुआ. यह अब पैडी (पैट कमिंस) की टीम है. मुझे खुशी है कि मैंने इस सप्ताह उन परिस्थितियों में बागडोर संभाली जब कमिंस यहां नहीं हैं. स्मिथ ने कहा कि देखो, भारत दुनिया का वह हिस्सा है जहां मैं कप्तानी करना पसंद करता हूं. यह शतरंज के खेल की तरह है, हर गेंद के कुछ मायने होते हैं. आपको एक कदम आगे का सोचना होगा. यह कप्तानी के लिए दुनिया में मेरा पसंदीदा जगह है. स्मिथ ने कहा कि अब तक सभी विकेट स्पिनरों के मददगार रहे है. हमें अभी तक तीन दिन से अधिक क्रिकेट नहीं खेल सके है. इससे पता चलता है कि सभी टेस्ट में पहले दिन से स्पिन हो रही है, मैं ऐसी पिच पर खेलना पसंद करता हूं. सपाट पिचों पर पांच दिनों तक खेलना उबाऊ हो जाता है. उन्होंने कहा कि इन विकेटों (पिच) पर हमेशा कुछ न कुछ होता रहता है.
(पीटीआईः भाषा)

ये भी पढ़ेंःSteve Smith On IND vs AUS : स्टीव स्मिथ ने कप्तानी को लेकर कही ये बड़ी बात

Last Updated : Mar 3, 2023, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details